#SidhuMoosewala #Murder #SharpShooters #Video
29 Mayको Singer Sidhu Moosewala के Murder के बाद कातिलों ने जमकर जश्न मनाया था। वे जिस गीत पर झूमे, अब वह खूब चर्चा में है। यह गीत काफिला शीर्षक से पंजाबी सिंगर वरिंदर बराड़ का है। जो अप्रैल 2019 में रिलीज हुआ था।कार में पंजाबी गाना रब ने मेहर कर दी... चल रहा है और यह सब किसी खेत वाले रास्ते से जा रहे हैं। जिन हथियारों की कातिल शार्प शूटर्स नुमाइश कर रहे हैं, उनका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में हुआ था। वीडियो में पांचों आरोपी 15 से ज्यादा पिस्टल लहराते दिख रहे हैं।